Tuesday - 18 November 2025 - 8:02 PM

देखें-Video : पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद बल्ला लेकर मुशीर खान की ओर दौड़े

जुबिली स्पेशल डेस्क

पुणे। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच मंगलवार से शुरू हुए अभ्यास मैच में मैदान पर जबरदस्त रोमांच और ड्रामा देखने को मिला। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 219 गेंदों में 181 रन की लाजवाब पारी खेली, लेकिन आउट होने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा और वे अपने पूर्व साथी व मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान से भिड़ गए।

घटना तब हुई जब शॉ मुशीर की गेंद पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए। जैसे ही वह पवेलियन लौटने लगे, दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। शॉ ने गुस्से में बल्ला मुशीर की दिशा में फेंक दिया, लेकिन अंपायरों और खिलाड़ियों ने तुरंत बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

मैदान पर विवाद से पहले शॉ की बल्लेबाजी देखने लायक रही। उन्होंने ओपनर अरशिन कुलकर्णी के साथ पहले विकेट के लिए 305 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। कुलकर्णी ने 140 गेंदों में 186 रन जड़े। दोनों ने मिलकर महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और टीम ने 465/3 पर अपनी पारी घोषित की।

25 वर्षीय शॉ की इस पारी में आक्रामकता और नियंत्रण का बेहतरीन संतुलन नजर आया। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए और रणजी सीजन से पहले अपनी फॉर्म वापस हासिल करने का संकेत दिया। पिछले कुछ वर्षों से वह फॉर्म, फिटनेस और अनुशासन से जुड़ी समस्याओं से जूझते रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था और IPL 2025 की नीलामी में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था।

मुंबई की ओर से कप्तान शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी और शिवम दुबे जैसे अनुभवी खिलाड़ी उतरे थे, लेकिन शॉ और कुलकर्णी की साझेदारी के आगे उनकी गेंदबाजी फीकी पड़ी।

शॉ की यह पारी उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने यह साबित किया है कि वह अब भी बड़े स्तर पर वापसी की क्षमता रखते हैं। विवाद के बावजूद, उनकी शानदार बल्लेबाजी ने महाराष्ट्र टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com