जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली से काशी के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे एलीवेटेड ट्रैक बिछाया जाएगा. बुलेट ट्रेन परियोजना का फायदा नोएडा एयरपोर्ट से सफ़र करने वाले दिल्ली के यात्रियों को भी मिलेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का ड्राफ्ट सौंपा जा चुका है.

काशी के लिए चलने वाली बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होगी. इसका पहला स्टापेज नोएडा का सेक्टर 148 और दूसरा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. यह ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली और प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक का सफ़र तय करेगी. इस परियोजना पर 21 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बुलेट ट्रेन को दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में सिर्फ तीन घंटे 41 मिनट का वक्त लगेगा.
यह भी पढ़ें : माचिस की डिबिया में आया नक्सली का सन्देश, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : तलवार कैप्टन के हाथ में भी है और सिद्धू के भी
यह भी पढ़ें : यूपी में स्थाई रोज़गार की कोशिशें असर दिखाने लगी हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक सिर्फ 21 मिनट में पहुँचने वाली बुलेट ट्रेन दो घंटा 50 मिनट में लखनऊ पहुँच जायेगी. यह बुलेट ट्रेन एक बार में 816 यात्रियों को दिल्ली से वाराणसी पहुंचाएगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
