Wednesday - 10 January 2024 - 11:00 AM

स्मृति ईरानी के क्षेत्र में प्रधानपति को जिन्दा जला दिया

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से एक वीभत्स घटना प्रकाश में आयी है. दबंगों ने एक दलित प्रधानपति का अपहरण करने के बाद उसे जिन्दा जला दिया. आग की लपटों में घिरा प्रधानपति मदद के लिए चिल्लाया तो लोगों को इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानकारी मिली.

प्रधानपति को गंभीर दशा में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया. इस सनसनीखेज वारदात में गाँव के ही पांच लोगों का नाम सामने आया है.

अमेठी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र रही है. इस क्षेत्र को हमेशा से वीआईपी का दर्जा प्राप्त है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराकर अमेठी की सांसद बनी हैं.

बताया जाता है कि पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश तेज़ी से की जा रही है. अमेठी में ज़बरदस्त तनाव व्याप्त है. जिला प्रशासन ने किसान बीमा योजना के तहत परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने का एलान भी कर दिया है लेकिन गाँव के लोग हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : 16 साल की बहन का भाई ने क्यों कर दिया मर्डर

यह भी पढ़ें : नाराज़ युवक ने शादी में अड़ंगे लगाने वाले की रोजी छीन ली

यह भी पढ़ें : शादी में दूल्हे की मां से रूपए से भरा बैग ले भागा चोर और देखते रह गए…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं

अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बन्दोइया गाँव में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन को कुछ दबंग उठाकर ले गए. गाँव में ही बन रहे मकान की बाउंड्री के भीतर ले जाकर जिन्दा फूंक दिया. अर्जुन को जब अस्पताल ले जाया गया वह 90 फीसदी जल गया था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com