जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के नगला सेंदलाल गांव में मंगलवार सुबह घर से बाहर निकली छह वर्षीय बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस बीच बालिका के मकान पर एक पोस्टर लगा हुआ मिला जिसमें बालिका की बहन से शादी का प्रस्ताव नहीं मानने पर उसके अपहरण की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़े:विश्वविद्यालयों में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ी सरकार: डा. दिनेश
ये भी पढ़े: मायावती के करीबी पूर्व MLC की 1000 करोड़ की संपत्ति अटैच

पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने बताया छह वर्षीय बालिका अपने घर से बाहर निकली थी, तभी वह लापता हो गई। पोस्टर के बारे में पुलिस तहकीकात में जुटी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शादीशुदा पवन नाम का युवक बालिका की बहन से शादी करना चाहता है।
पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टर लिखने वाले और लगाने वाले व्यक्ति के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़े:डिजिटल पेमेंट में ये बैंक सबसे आगे
ये भी पढ़े: तीन अप्रैल से होगा चेटीचंड महोत्सव का आयोजन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
