जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट प्रकरण ने राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सीधा मंत्री जीवेश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है।
मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को दरभंगा के कर्पूरी चौक पर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी हुई और मांग उठी कि मंत्री जीवेश कुमार को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए।
तेजस्वी यादव का साथ
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और दिलीप सहनी के समर्थन में खड़े होते हुए मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यह घटना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।
आरजेडी नेताओं का आरोप
महाधरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
आरजेडी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने कहा कि दिलीप सहनी को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने जर्जर सड़क पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने सामंतवादी मानसिकता के तहत दिलीप सहनी, जो अतिपिछड़ा मल्लाह जाति से आते हैं, को भरी भीड़ में अपमानित किया और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।
बीजेपी पर सवाल
भोला यादव ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे, तब बीजेपी ने पूरे देश में आंदोलन किया था। लेकिन अब जब एक अतिपिछड़े समाज के बेटे और उसकी मां के साथ अभद्रता हुई, तो उसी समाज के मंत्री मदन सहनी ने नैतिक आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
नीतीश सरकार पर दबाव
आरजेडी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्री जीवेश कुमार को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। उनका तर्क है कि इस तरह का व्यवहार किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता और इससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।