Monday - 8 January 2024 - 7:30 PM

घोसी उपचुनाव में पुलिस कर रही भाजपा के एजेंट के रूप में काम

जुबिली न्यूज डेस्क

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतगणना 8 सितंबर को होगी। विधानसभा के 430394 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा है कि घोसी उपचुनाव में सीओ विनीत सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं का वोटर आईडी तथा आधार कार्ड छीन कर ले गए और वोट डालने पर FIR दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित!

इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि लोग कह रहे की पुलिस उन्हे धमकी देकर गई है. साथ ही कुछ लोगों का आधार कार्ड भी अपने साथ ले गई है. वहीं लोगों को कहना है कि उन्हे वोट डालने से रोका जा रहा है. पुलिस खुलेआम धमकी दे कर जा रही है.

एक और वीडियो समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है और कहा है कि मोहम्मदिया बड़ा गांव बूथ नम्बर 145 पर वोट डालने जा रहे लोगो को आपका वोट पड़ गया है,कह कर पोलिंग से लौटाया जा रहा है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले। निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।

यह वीडियों मोहम्मदिया बड़ा गांव बूथ नम्बर 145 है. जिसमें एक मुस्लिम महिला कह रही है कि वोट डोलने जाने पर उनसे कहा गया कि उनका वोट पड़ गया है वो जा सकती हैं. और उन्हे वोट नहीं डालने दिया गया.

ये भी पढ़ें-घोसी उपचुनाव: सपा प्रत्‍याशी सुधाकर सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप

बता दे कि सपा के प्रत्‍याशी सुधाकर सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वोटिंग कार्य में लगे सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। मतदान में धांधली करवाई जा रही है। इससे पहले उन्‍होंने बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि वह इस सीट से विधायक थे, फिर क्‍यों इस्‍तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com