
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
महराजगंज में एक स्वीट हाउस के बाहर हुई गोलाबारी में नया मोड़ सामने आया है। 9 दिन तक की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है। वहीं एसओजी टीम ने स्थानीय भाजपा नेता चंचल चौबे को ही जांच के लिए उठा लिया है और पूछताछ जारी है।
बता दें कि महराजगंज में दो अगस्त की शाम डेढ़वा कुटी के सामने एक स्वीट हाउस में पहुंचे पंत नगर मोहल्ला निवासी चंचल चौबे पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिग कर दी थी। आठ दिन की पड़ताल के बाद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पुलिस की पहली जांच चंचल की ओर से दी गई तहरीर है। जबकि दूसरा बिदु उसके ओर से दिया गया विरोधाभासी बयान है। जिस पर पुलिस ने काम किया।
घटना के तुरंत बाद एसपी रोहित सिंह सजवान फोर्स के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे थे और बारीकी से मुआयना किया। घटना को जिस अंदाज में अंजाम दिया गया, उसी से संदेह उत्पन्न होने लगा था।
दोनों हमलावरों ने दुकान के बाहर से गोली चलायी थी जो शीशे के दरवाजे के निचले हिस्से की तरफ लगी। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक, यदि वाकई गोली जान लेने के इरादे से चलायी गयी होती तो फायरिंग आमने-सामने से होती न कि सड़क पर से। इस बात को लेकर ही पुलिस को घटना संदिग्ध लग रही थी।
सूत्रों की माने तो पूरे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि, जिले के भाजपा नेता प्रशासन को बदनाम करके किसी अधिकारी का ट्रान्सफर करवाना चाहते हैं। दरअसल पूरे मामले को लेकर स्थानीय नेताओं ने प्रशासन को घेरने की कोशिश की है। वहीं बीजेपी नेता को जांच से अलग रखने का दबाव भी बनाया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस अभी मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस : और बेताल फिर डाल पर
यह भी पढ़ें : बावरिया गिरोह का सरगना गिरफ्तार, ऐसे देता था वारदात को अंजाम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
