Monday - 8 January 2024 - 7:02 PM

बावरिया गिरोह का सरगना गिरफ्तार, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आगरा रेंज साइबर क्राइम यूनिट ने रविवार को बावरिया गिरोह के सरगना राजकुमार बाबरिया को बोदला- वायु विहार रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने और चांदी के जेवरात, नशीला पाउडर, मोबाइल फोन और घटनाओं में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़े: महिला के रेप मामले में खाकी हुई बदनाम, SHO अरेस्ट

वो पहचान छिपाकर शहर में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक राजकुमार बावरिया उर्फ राजकुमार लोधी मूलरूप से ग्राम आजाद नगर, थाना चिकसाना, भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है।

ये भी पढ़े: भीड़ ने महिला को समझा बच्चा चोर, पेड़ से बांधकर कर दी पिटाई

वो शारदा विहार कालोनी, गांव दहतोरा, सिकंदरा में रह रहा था। उसने अपने साथियों के नाम पूनम पुत्र भूप सिंह बावरिया, नरेश, कल्लू और सोनू बताए हैं। पूनम और कल्लू राजकुमार के चचेरे भाई हैं।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं, जिसमें घरवालों की उपस्थिति होती है। वारदात के दौरान लोगों पर बेहोशी का पाउडर डाल देते हैं, जिससे वो अचेत हो जाएं।

जेवरात भरतपुर और पलवल के सुनारों को बेचते हैं। इसके अतिरिक्त सोने और चांदी के जेवरात राजस्थान और हरियाणा में गोल्ड लोन लेने में भी प्रयोग किए जाने की जानकारी भी दी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

आरोपी से सोने, चांदी के जेवरात, एक किलोग्राम नशीला पाउडर, चोरी और लूट के मोबाइल फोन, बावरिया अपराधियों की फोटोग्राफ बरामद की हैं। दो साल पहले अलबतिया में डकैती के दौरान राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर, उसने अपना नाम और पता गलत बताया। इसका फायदा उठाकर फर्जी तरीके से जमानत पर बाहर आ गया था। तब से वारदात कर रहा था।

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे पिता और भाई

अभियुक्त राजकुमार बावरिया के पिता शैतान सिंह उर्फ नत्थीलाल बावरिया की 25 वर्ष पहले थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। भाई राकेश उर्फ बाबू थाना रकाबगंज क्षेत्र में बार एसोसियेशन के पदाधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या सहित डकैती में सम्मिलित था। राकेश उर्फ बाबू हरियाणा में पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

राजकुमार के तीन सगे चाचा पन्नेलाल, मुन्ना और भूप सिंह बावरिया ग्वालियर में डकैती की वारदातों में वांछित हैं। पन्नेलाल आगरा से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com