Sunday - 21 January 2024 - 8:51 PM

एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान, हिंसा थमने के बाद खुलीं दुकानें

न्‍यूज डेस्‍क

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर बनाने की हरी झंडी गृह मंत्रालय ने दे दी है। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी कर दिया है। कल वह चार्ज संभाल लेंगे।

दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। AGMUT 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें सीआरपीएफ से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया था।

वहीं, दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा और बढ़ा दी है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंसा प्रभावित इलाके ब्रह्मपुरी में हर गली के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं कुछ इलाकों में तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं। भजनपुरा में शुक्रवार सुबह से दुकानें खुली हैं और दुकान घरों से बाहर निकल रहे हैं।

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा अपने दो साथी सदस्यों के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्र जाफराबाद इलाके में पहुंची हैं।  इस दौरान महिलाओं के साथ गलत काम या अन्य अपराध तो नहीं हुआ है?  इस बात की भी पड़ताल होगी।

वहीं, पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी जिले में सुरक्षा और बढ़ा दी है। हालांकि, पुलिस द्वारा कर्फ्यू में ढील दी गई है और कई जगह हालात सामान्‍य हो रहे हैं और दुकाने खोली गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com