Monday - 8 January 2024 - 5:15 PM

वाराणसी से बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी

न्यूज़ डेस्क

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे। यहां पीएम, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। बीजेपी अपना सदस्यता अभियान छह जुलाई से 11 अगस्त तक चलाने जा रही है। इस सदस्यता अभियान में बीजेपी देश भर में लोगों को जोड़ेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करेगी।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। जहां एक तरफ पीएम वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे है। वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और राज्य में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश यूनिट के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा।’

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

इसके अलावा मोदी बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। सदस्यता अभियान के अलावा पीएम मोदी वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री यहां वृक्षारोपण अभियान को भी शुरू करेंगे।

मान महल के वर्चुअल म्यूजियम का दौरा

पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘कल दोपहर वाराणसी में मैं मान महल के वर्चुअल म्यूजियम का दौरा करूंगा। प्रतिष्ठित दशाश्वमेध घाट के पास स्थित, यह शहर का एक सांस्कृतिक स्थल है। यह हमारी महान सांस्कृतिक विरासत के पहलुओं को दर्शाता है।’

ये भी पढ़े : योगी का आपरेशन 1076

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com