जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिनों के नॉर्थ ईस्ट दौरे पर पहुंचे। खराब मौसम के कारण वे मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन एयरपोर्ट से ही 9000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया।
मिज़ोरम पहली बार रेल नेटवर्क से देश से जुड़ा
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक बैराबी–सैरंग रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मिज़ोरम पहली बार सीधे भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया। अब मिज़ोरम से दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।
उन्होंने आइजोल से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई:
-
आइजोल–आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (सप्ताह में एक दिन)
-
सैरंग–कोलकाता ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन)
-
सैरंग–गुवाहाटी ट्रेन
इससे नॉर्थ ईस्ट का यह नेशनल कैपिटल अब सीधे दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से रेल मार्ग से जुड़ गया है।
“मिज़ोरम के लिए ऐतिहासिक दिन” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –“आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज इसे देशवासियों को समर्पित करने का अवसर मिला है। यह केवल रेलवे नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है।”
उन्होंने कहा कि इस विकास से किसानों और व्यापारियों को देशभर के बड़े बाज़ारों तक पहुंच, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के अवसर और नए रोजगार मिलेंगे।
11 सालों में बदला नॉर्थ ईस्ट
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट को विकास का इंजन बनाने की दिशा में काम हुआ है।
-
ग्रामीण सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग बने
-
मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हुआ
-
बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शन घर-घर पहुंचे
ये भी पढ़ें-नेपाल में नई अंतरिम सरकार: सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई
जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं
मोदी ने घोषणा की कि मिज़ोरम को हवाई संपर्क में और मज़बूत किया जाएगा। उड़ान योजना के तहत जल्द ही यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी, जिससे दूरदराज़ इलाकों तक पहुंच आसान होगी।