Friday - 5 January 2024 - 9:10 PM

दिल्ली हिंसा: क्राइम ब्रांच की SIT गठित, ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तहत एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। हिंसा के दौरान सभी एफआईआर को एसआईटी के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आप पार्षद ताहिर हुसैन की एक फैक्ट्री को सील कर दिया।

बता दें कि ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगा है। यह आरोप अंकित शर्मा के परिवार ने लगाया है। इस मामले में ताहिर के खिलाफ दयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: पत्नी रातभर इंतजार करती रही, सुबह घर के आगे नाली में मिला पति का शव

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है। एक का नेतृत्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर जॉय टिर्की करेंगे और दूसरी टीम का नेतृत्व डीसीपी राजेश देव करेंगे। पुलिस ने अब तक 48 FIR दर्ज किया है। दोनों टीमों की SIT में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में नई फिल्म पर्यटन नीति- 2020 लागू, जानें क्या होंगे फायदे

कौन थे अंकित शर्मा?

दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित की हत्या कर उनका शव एक नाले में फेंक दिया गया था। अंकित शर्मा ने साल 2017 में आईबी ज्वॉइन की थी। अंकित के पिता का नाम रविंदर शर्मा है जो आईबी में ही हेड कांस्टेबल हैं।

अंकित के पिता रविंदर शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की शादी नहीं हुई थी। अंकित का परिवार यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाला है। अभी उनका परिवार दिल्ली के खजूरी में रहता है। अंकित की मां हाउस वाइफ हैं। अंकित शर्मा ने बारवीं तक की पढ़ाई खजूरी में ही की थी।

ये भी पढ़े: केजरीवाल की चुप्पी से नाराज AAP नेता कांग्रेस में शामिल

कौन है ताहिर हुसैन?

ताहिर हुसैन दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैं। हालांकि पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर की अच्छी पकड़ है। 2017 में निर्वाचन क्षेत्र से आप के टिकट पर पार्षद बने।

पेशे से बिजनसमैन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने लगभग 18 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। ताहिर हुसैन आठवीं पास है।

ये भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com