जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भी कोरोना के आगे बेबस नजर आ रही है। भारत में कोरोना वायरस की जड़े अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। आलम तो यह है कि तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को 2903 नए मरीजों के सामने आये हैं। इसके साथ ही कारोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। उधर कोरोना को लेकर सरकार भी टेंशन में आ गई है।

कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन-5 लगाया है लेकिन इसमें काफी छूट दी गई। इस वजह से कोरोना और ज्यादा ताकतवर नजर आ रहा है। इस वजह से पीएम मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे ।
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दो दिन इस मामले पर बैठकर करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : किसकी शह पर स्वास्थ विभाग में होती रही फर्जी नियुक्तियां?
यह भी पढ़ें : “बड़े उत्पादकों की पसंद बन रहा है गोरखपुर”

दोनों दिन पीएम मोदी की राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 16 जून को पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड और झारखंड जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों बातचीत करेंगे ।
बता दें कि इन राज्यों में कोरोना काफी धीमा है और यहां पर रिकवरी रेट भी ठीक है। इसके बाद पीएम मोदी अगले दिन यानी 17 जून को उन राज्यों से बात करेंगे जहां पर कोरोना ज्यादा खतरनाक हो चुका है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					