जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बुधवार को एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। किशोर ने बताया कि यह फैसला पार्टी के व्यापक हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। उनका कहना है कि अगर वे चुनाव लड़ते, तो पार्टी की तैयारियों और रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता।
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने तय किया है कि उन्हें चुनाव में नहीं उतरना चाहिए। इसके चलते राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव के खिलाफ एक अन्य उम्मीदवार को उतारा गया है। किशोर ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पार्टी की मजबूती और संगठनात्मक कामकाज को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
उन्होंने चुनावी संभावनाओं को लेकर कहा, “हमारी पार्टी या तो शानदार जीत दर्ज करेगी या बुरी तरह हार जाएगी। अगर हमें 150 से कम सीटें मिलती हैं, तो इसे हार माना जाएगा। 150 से अधिक सीटों पर जीत का असर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा।”
किशोर ने आगे कहा कि अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने का अवसर होगा। वहीं, यदि उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं आते हैं, तो पार्टी को अपनी grassroots राजनीति यानी ‘सड़क और समाज की राजनीति’ पर फिर से ध्यान केंद्रित करना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
