जुबिली स्पेशल डेस्क
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे का सिलसिला शुरु हो गया है। आज फिर भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर इनकी कीमत में इजाफा कर दिया है।दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति लीटर 50 पैसे बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : योगी के अलावा आज 48 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, Deputy Cm के नाम पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें : फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े , क्या है नई कीमत
यह भी पढ़ें : योगी के नेता चुने जाने के बाद क्या बोले अमित शाह
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम 55 पैसे बढ़ गए हैं, इसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 11 पैसे जा पहुंची है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 42 पैसे जा पंहुचा है।

4 महीने से अधिक के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया था, जिसके बाद से बीते 5 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 90.42 99.11
मुंबई 98.13 113.88
कोलकाता 95.00 108.53
चेन्नई 94.47 104.90
यहाँ 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
ऐसे देख सकते है पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें : भाजपा मंत्री का दावा-सभी मुस्लिम और ईसाई एक दिन संघ के हो जाएंगे साथ
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में इमरान सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई टली
यह भी पढ़ें : योगी का शपथ ग्रहण: समारोह से पहले योगी से मिलने पहुंचे कई विधायक
बता दें कि हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती है क्योंकि स्थानीय करों की दरें राज्यों में बदलती रहती हैं जिसके आधार पर कीमत में अंतर होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
