Sunday - 7 January 2024 - 9:23 AM

बुंदेलखंड की जनता इस बार भाजपा का करेगी सफाया : अखिलेश यादव

अनिल शर्मा

मोठ, झांसी. झांसी से मोठ आते- आते सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विजय रथ को 5 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया लेकिन जैसे ही उनका रथ मोठ के टीकाराम यादव महाविद्यालय में पहुंचा और विजय रथ की लिफ्ट से बस के ऊपर आकर बने मंच से खड़े होकर अखिलेश यादव ने चारों तरफ की भीड़ को देखा तो मैदान में और छतों पर खड़ी भीड़ देख कर वह गदगद हो गए और उत्साह भरे स्वर में उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा में चाहे बांदा हो चाहे महोबा हो चाहे ललितपुर हो झांसी हो या मोठ हो हर जगह जनता का जोश सातवें आसमान पर है. इस बार बुंदेलखंड की जनता आगामी विधानसभा 2022 में बुंदेलखंड से भाजपा का सफाया कर के ही रहेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों सभी के साथ भाजपा की सरकार ने चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की जनता के साथ छल ही किया है। उन्होंने कहा कि न तो किसानों की आय दोगुनी हुई है न ही बेरोजगारों को रोजगार मिला है न ही महिलाओं को सुरक्षा मिली है. उन्होंने कहा किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करने वाले आज किसान खाद और बीज के लिए तो परेशान है ही उसकी उपज का आधा मूल्य भी नहीं मिल रहा है. महंगाई की मार से किसान और आम जनता दाने-दाने को मोहताज हो गई है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर किसानों को हर तरह से मदद की जाएगी उन्होंने झांसी क्षेत्र के किसानों की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि एरच बांध का उन्होंने इसीलिए शिलान्यास कर बजट दिया था ताकि झांसी जिले और आसपास के क्षेत्र के किसानों को बांध से सिंचाई हेतु किसानों को पानी मिल सके लेकिन योगी की किसान विरोधी सरकार ने उस कार्य को ठप करा दिया लेकिन वह वादा करते हैं उनकी सरकार बनते ही बांध का कार्य पूरा होगा तथा किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिलेगा. उन्होंने कहा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वरना उन्हें उचित बेरोजगारी भत्ता मिलेगा उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो आज ₹500 पेंशन मिलती है सपा सरकार आने पर इस पेंशन को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने लोगों से पूछा क्या आपको उज्जवला गैस मिली है तो तमाम लोगों ने हाथ उठाया फिर उन्होंने पूछा कि महंगी गैस हो जाने के कारण क्या सिलेंडर भरवा पाते हैं इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा असल में यह उज्जवला नहीं बुझला योजना है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड के लोग बहुत भावुक हैं उन्होंने 2017 तथा 2019 में विधानसभा की 19सीटें तथा लोकसभा की चारों सीटें भाजपा को दे दीं फिर उन्होंने उपस्थित हजारों लोगों से पूछा आपको बदले में क्या मिला लोगों ने दोनों हाथ हिलाकर कहा कुछ नहीं कुछ नहीं.

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा तो बोलो इस बार बुंदेलखंड से भाजपा का सफाया करोगे कि नहीं। उपस्थित हजारों लोगों ने जोरदार स्वर में कहा कि हां हम भाजपा का सफाया करेंगे. विजय रथ के मंच पर सपा के पूर्व सांसद राजाराम पाल पूर्व विधायक तथा विद्यालय के प्रबंधक दीप नारायण यादव सपा नेता चौधरी श्याम सुंदर, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, सपा नेता संत सिंह सिरसा पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव तथा पूर्व विधायक दीपक यादव के पुत्र दीपांकर यादव मौजूद थे। आज के कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र खरे ने किया। जबकि नीचे बने मंच पर पूर्व मंत्री रामपाल पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय जाट के पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी सूफी असलम खान आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

दीप नारायण का कद बढ़ा गए अखिलेश

आज की मोठ के स्वर्गीय टीकाराम पीजी महाविद्यालय में जिस तरह से सपाइयों की भीड़ उमड़ी उसको देख कर इशारों ही इशारों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की पीठ थपथपाई उन्होंने कहा कि मैदान के चारों ओर और छतों पर भीड़ ठसा ठस भरी है। जिससे साफ है कि इस आयोजन में दीप नारायण यादव और उनकी टीम ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को हटाने और सपा की सरकार बनाने के लिए मन बना चुकी है आपको थोड़ा सा प्रयास और करना है.

विजय रथ के मंच पर सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक दीप नारायण यादव पहुंचे उसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा नेता संत सिंह सिरसा इसके बाद पूर्व सांसद राजाराम पाल महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य और उसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद वरिष्ठ सपा नेता चंद्रपाल यादव रथ के मंच पर पहुंचे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जहां दीप नारायण यादव को काफी तवज्जो दी वहीं पैर छूने पर दीप नारायण के पुत्र दीपांकर यादव खूब गर्मजोशी से पीठ थपथपाई उन्होंने सरकार आने पर सिंह सिरसा को भी महत्त्व देने की बात कही।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के नागरिक को पाकिस्तान में हत्या के बाद जला दिया गया

यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी से देश के चार लाख 60 हज़ार लोगों ने गंवाई जान

यह भी पढ़ें : … और नारियल के वार से टूट गई सड़क

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com