Friday - 1 March 2024 - 11:20 AM

Paytm ने छोड़ा Paytm Payments Bank का साथ, ख़त्म किया इंटर-कंपनी समझौता

जुबिली न्यूज डेस्क

पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मुसीबत के वक्त एक बड़ा कदम उठाया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने विवादों में फंसी पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूरी बढ़ा दी है. इसके लिए कई इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को खत्म कर दिया गया है.

बता दे कि पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपडेट किया- पेटीएम और पीपीबीएल (पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड) के शेयरहोल्डर्स विभिन्न इंटर कंपनी एग्रीमेंट को डिसकंटीन्यू करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने एक्स पर इस पोस्ट के साथ में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को भी अटैच किया.

शेयर बाजार में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिस्टेड है. कंपनी ने बीएसई और एनएसई को इस हालिया डेवलपमेंट के बारे में आज 01 मार्च को अवगत कराया. डिस्क्लोजर में बताया गया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने एसोसिएट कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के साथ विभिन्न इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

पेटीएम का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के परिचालन को स्वतंत्र करने के कई उपाय किए जा रहे हैं. इंटर कंपनी एग्रीमेंट को समाप्त करना उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है. कंपनी ने बयान में यह भी जोड़ा है कि वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम ऐप, पेटीएम क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीन समेत उसकी विभिन्न सेवाएं बिना किसी रुकावट के काम करती रहेंगी.

पेटीएम इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रही है. केवाईसी समेत विभिन्न अनुपालनों में असफल रहने के चलते आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर कार्रवाई की है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कई सेवाओं पर रोक लगा दी है. आरबीआई के एक्शन का असर पेटीएम वॉलेट और पेटीएम फास्टैग जैसी कई सेवाओं पर हुआ है.

इसके तहत 15 मार्च के बाद पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करना या फास्टैग को रिचार्ज कर पाना संभव नहीं होगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खुले विभिन्न अकाउंट में 15 मार्च के बाद पैसे भी क्रेडिट नहीं हो पाएंगे. हालांकि अगर पेटीएम वॉलेट या फास्टैग में बैलेंस बचा रहा तो उसके समाप्त होने तक 15 मार्च के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसी तरह 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट से पैसे निकाले जा सकेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com