जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडिया अलायंस लगातार मीटिंग कर रहा है ताकि किसी तरह से मोदी को तीसरी बार जीत से रोका जाये। इसको लेकर इंडिया अलायंस ने अब तक चार बैठक कर ली है लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है जबकि पीएम के चेहरे को लेकर आम राय भी नहीं बनी है।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम इंडिया अलायंस की तरफ से पीएम फेस के तौर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रस्ताव दिया था लेकिन बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार इससे नाराज हो गए थे।
बताया जा रहा है कि बैठक में विपक्षी गठबंधन की पार्टियां नीतीश को इंडिया ब्लॉक के संयोजक के रूप में प्रपोज करना चाहती थीं लेकिन इसी दौरान हिंदी-हिंदुस्तान विवाद की वजह से मामला खराब हो गया।

नौ दिसंबर की बैठक से पता चला है कि कई वरिष्ठ नेताओं को इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित करना था।
इतना ही नहीं ममता भी चाहती थी कि पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े नाम आगे करने के बाद नीतीश कुमार को बतौर इंडिया ब्लॉक के संयोजक पद की जिम्मेदारी दी जाये लेकिन नीतीश कुमार ने ने बैठक में ‘हिंदी-हिंदुस्तान’ विवाद पर अपनी नाराजगी जतायी तो विपक्षी दल के अन्य नेताओं ने फिर इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि नीतीश कुमार काफी ज्यादा नाराज नजर आये और वो इस दौरान उत्तर-दक्षिण विभाजन को लेकर जमकर बहस देखने को मिली।
ऐसे हालात में किसी ने उनके नाम का प्रस्ंताव आगे न बढ़ाने का फैसला किया। कुल मिलाकर नीतीश कुमार की पार्टी के लोगों को ये सारा किस्सा पता है और वो चाहते थे कि नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी जाये लेकिन नाराजगी वजह से मामला अगले बढ़ गया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					