Wednesday - 15 October 2025 - 4:04 PM

‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, 68 साल की उम्र में निधन

जुबिली न्यूज डेस्क

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। बी.आर. चोपड़ा के प्रतिष्ठित टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर उन्होंने पूरे देश में पहचान बनाई थी।

 कैंसर से जंग हार गए पंकज धीर

पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। इलाज के बाद वे कुछ समय के लिए ठीक हो गए थे, लेकिन कैंसर दोबारा लौट आया और शरीर के कई हिस्सों में फैल गया। हाल ही में उनकी मेजर सर्जरी भी हुई थी, लेकिन सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

 इंडस्ट्री में शोक की लहर

उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता फिरोज खान ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा — “अलविदा मेरे दोस्त, ओम शांति।” वहीं अभिनेता रजा मुराद ने बताया कि पंकज धीर पिछले कुछ दिनों से इलाज करा रहे थे और कैंसर पूरे शरीर में फैल गया था

 CINTAA ने की पुष्टि

फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था CINTAA ने भी उनके निधन की पुष्टि की। संस्था ने कहा —“CINTAA और CAWT, अपने पूर्व महासचिव और अध्यक्ष श्री पंकज धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उनका भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

 ‘महाभारत’ से मिली थी पहचान

पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पूनम’ (1981) से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 1988 के टीवी शो ‘महाभारत’ से मिली। शो में उनका कर्ण का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि वे घर-घर में पहचाने जाने लगे।

इसके बाद उन्होंने ‘सनम बेवफा’, ‘सड़क’, ‘ज़ी हॉरर शो’, ‘चंद्रकांता’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘देवों के देव…महादेव’ और ‘बढ़ो बहू’ जैसे कई चर्चित प्रोजेक्ट्स में काम किया। वे आखिरी बार टीवी सीरीज़ ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’ में नजर आए थे।

 परिवार में अभिनेता बेटा निकितिन धीर और बहू कृतिका सेंगर

पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं। उनके बेटे निकितिन धीर भी एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘जोधा अकबर’, ‘अंतिम’ जैसी फिल्मों में काम किया।उनकी बहू कृतिका सेंगर टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने ‘पुनर्विवाह’, ‘क्या दिल में है’ और ‘सर्विस वाली बहू’ जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता हासिल की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com