Monday - 8 January 2024 - 6:49 PM

वंचित तबके के लिए ख़ास होगी पंडित दीनदयाल की जयन्ती

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. ‘अंत्योदय’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती इस बार वंचित तबके के लिए खास होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार दीनदयाल जयंती (25 सितंबर) पर प्रदेश के सभी 826 विकासखंडों में “गरीब कल्याण मेला” आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेना हो, स्वास्थ्य की जांच करानी हो अथवा अब तक आयुष्मान कार्ड न बना हो, वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन जैसी सुविधाओं की पात्रता होने के बाद भी अब तक इनका लाभ न मिला हो अथवा रोजगार-स्वरोजगार के लिए बैंकों की ऋण की आवश्यकता, सब एक ही समय, एक ही जगह, एक ही पंडाल में इन सभी जरूरतों का हल मिल सकेगा।

शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 सितंबर को दीनदयाल जी की जयंती प्रदेश में भव्य रूप से मनाई जाएगी। दीनदयाल जी ने हमें “अंत्योदय” की राह दिखाई है। ऐसे में उनकी जयंती समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद वंचित तबके को समर्पित होनी, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 25 सितंबर को सभी 826 विकासखंडों में “गरीब कल्याण मेला” लगाए जाएं। इसके तहत, आरोग्य मेलों का आयोजन होगा, जहां लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को मुफ्त इलाज की इस सुविधा से जोड़ा जाए। यही नहीं, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन योजना, बाल सेवा योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं स्व वंचित पात्र लोगों को तत्काल इनका लाभ दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें : साढ़े 82 करोड़ रुपये से डस्टफ्री हो जायेगी पिंक सिटी

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इसलिए बदल दिए आईटी सेल और सोशल मीडिया के प्रभारी

यह भी पढ़ें : बापू भवन में खुद पर गोली चलाने वाले विशम्भर दयाल की मौत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है

गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग और ओडीओपी की प्रदर्शनी भी लगेगी तो पीएम स्वनिधि और एमएसएमई स्थापना सहित रोजगार-स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे। सीएम के निर्देशानुसार गरीब कल्याण मेले में स्थानीय सांसद और विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों की विशिष्ट उपस्थिति होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दीनदयाल जयंती पर इस विशेष आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com