न्यूज डेस्क
इराक और अमेरिका का तनाव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ अमेरिका नरम रुख अपनाए हुए। वहीं, दूसरी तरफ इराक लगातार अमेरिका पर हमलावर हैं। हाल ही में इराक ने एक बार फिर राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट दागे हैं। बताया जा रहा है कि इराक ने पांच रॉकेट अमेरिकी दूतावास के पास गिराए हैं।
पिछले कुछ दिनों पहले भी इराक ने इस तरह की हरकत की थी। हालांकि, इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ था। रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में सायरन सुनाई देने लगा था। इसके आरोप ईरान के ऊपर लगे थे जिसके बाद अमेरिका ने ईरान को कड़ी चतावनी भी दी थी।
खबरों के अनुसार, टाइग्रिस के पश्चिमी बैंक की तरह रॉकेट हमले की तेज अवाजें सुनाई दी हैं। इन्ही जगहों पर अमेरिकी दूतावास और अधिकांश विदेशी राजनयिक मिशन स्थित हैं। बताया गया कि हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है।
मालूम हो कि बीते कुछ दिन पहले बगदाद में मुस्लिम धर्मगुरु मोकतदा सदर ने एक रैली की थी। इस रैली में मोकतदा ने अमेरिकी सैनिकों से इराक से जाने की अपील की थी। वहीं, ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस हमले के बाद एक बार फिर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ सकता है।
पढ़े ये भी : कांग्रेस ने PM को आखिर क्यों भेजी अमेजन से संविधान की प्रति
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका ने ये स्वीकार कर लिया है कि ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले में अमेरिका के 34 सैनिक घायल हुए थे। कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया था। ईरान ने हमले के बाद 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

