Wednesday - 10 January 2024 - 7:40 AM

बास्केटबाल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की विमान हादसे में मौत

न्यूज डेस्क

दिग्गज बास्केटबाल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट के एक विमान हादसे में मौत हो गई। कोबी ब्रायंट विश्व के जाने माने बास्केटबाल खिलाडियों में से एक थे। उनकी मौत से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा रहा था वैसे ही उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया।

ये भी बात सामने आ रही है कि इस हेलीकाप्टर में चार लोग सवार थे। हादसे में सभी के मारे जाने की खबर है। इसमें उनकी 13 वर्षीय बेटी भी सवार थी। ये उनका प्राइवेट हेलिकॉप्टर था।

मिल रही जानकारी के अनुसार, हादसा लॉस एंजिलिस से करीब 65 किलोमीटर दूर पर हुआ। हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई, इसके बाद वह नीचे झाड़ियों में गिर गया था। उसके जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ और सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी निधन पर सभी में शोक की लहर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस घटना पर शोक जताया है।

ट्रंप ने जताया शोक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोबी ब्रायंट के निधन पर कहा कि दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे। वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह भविष्य के लिए आशावान थे। उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है।

राफेल नडाल हुए शॉक्ड 

वहीं इस घटना पर वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि इस सुबह मेरे दिन की शुरूआत दर्दनाक खबर पढ़कर हुई। कोबी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे। कोबी ब्रायंट की बेटी गियाना और अन्य यात्रियों की भी मौत हो गई है। मेरी सद्भावना उनकी पत्नी और परिवार के साथ है। मैं शॉक्ड हूं।

मिल चुका था ऑस्कर

गौरतलब है कि 41 वर्षीय कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन में 20 साल रहे। इस दौरान उन्होंने पांच चैंपियनशिप्स अपने नाम कीं। उन्होंने अप्रैल 2016 में संन्यास ले लिया था। ब्रायंट की उपलब्धियों में 2008 एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और दो बार एनबीए फाइनल एमवीपी शामिल है।

इसके अलावा वो दो बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन और दो बार ओलंपिक चैंपियन भी रहे। उन्होंने 2018 में बास्केटबॉल पर बनी एनिमेटेउ फिल्म के लिए ऑस्कर भी जीता। जब उन्होंने रिटायरमेंट की राह चुनी थी, तब उन्होंने एक कविता लिखी थी। यह फिल्म उसी बारे में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com