जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करने वाली योगी सरकार बुरी तरह से फेल होती नजर आ रही है। आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप, अपहरण, हत्या की खबरें आम सी हो गई हैं।
बदमाश खुले आम लोगों को मौत के घाट उतारकर फरार हो जा रहे हैं। प्रदेश में दिन दहाड़े हो रही इन वारदातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में योगी सरकार का जरा भी खौफ नहीं है।

वहीं यूपी पुलिस की बात करें तो सब जगजाहिर है। हर रोज पुलिस की कोई न कोई करतूत सामने आ ही जाती है। पुलिस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बजाए अपराधियों से मिली नजर आती है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है। जहां 25 साल की महिला अपने पति के साथ ई-रिक्शा से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि इस दौरान हथियारबंद दरिन्दे उसे पास के ही एक खेत में खींच कर ले गए और उसके पति के सामने ही बंदूक दिखाकर सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।
पहले पीड़ितों को पुलिस न्याय नहीं दिलाती जब मीडिया में खबर आती है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का राग अलापती है। पुलिस की इन्हीं करतूतों की वजह से प्रदेश में दरिंदे लगातार बहू- बेटियों की इज्जत को तार तार कर रहे हैं।
गैंगरेप की घटना रविवार की बताई जा रही है। पीड़िता ने आज पुलिस को बताया कि जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर गोली चला दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ बिजनौर से अमरोहा के एक गांव में डॉक्टर के पास जा रही थी। पीड़िता ने इस दिल दहला देनी वारदात के बारे में बताया कि मेरे पति और मैं रविवार की शाम को एक ई-रिक्शा में सवार होकर चांदपुर से लौट रहे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
