जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है। जिससे अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज की मदद से एटीएम मशीन अपने घर बुला सकते हैं। एसबीआई ने इस नई सेवा की शुरुआत लखनऊ में शुरू कर दी है।
भारतीय स्टेट बैंक ने अब अपने मोबाइल एटीएम मशीनों को घर- घर ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए एसबीआई ने ‘आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर’ सेवा की शुरुआत की है।
ये भी पढ़े: जीतनराम मांझी से नुकसान की भरपाई कैसे करेगी राजद?
ये भी पढ़े: तो इसलिए बॉलीवुड की क्वीन ने ट्विटर पर किया डेब्यू

ये भी पढ़े: सुशांत केस : बांद्रा पुलिस से सीबीआई ने लिया सुबूत
ये भी पढ़े: पर्यावरण मसौदे के खिलाफ पूर्वोत्तर में क्यों हो रहा है विरोध?
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि आप सिर्फ हमें एक व्हाट्सएप कीजिए और हम एटीएम मशीन आपके घर के सामने लेकर आ जाएंगे। SBI प्रशासन ने ग्राहकों से कहा है कि आप मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैं।

एसबीआई मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्जेज ग्राहकों से नहीं लेगा। बैंक ने अब ये शुल्क माफ कर दिया है। हाल ही में SBI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। एसबीआई के 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों ये सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े: कोरोना से बेहाल पाकिस्तान में क्या है बेरोजगारी का हाल
ये भी पढ़े: विकास दुबे के सहयोगी के घर में रहने वाले पुलिकर्मियों पर गिरी गाज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
