जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में स्वाति मालीवाल एक बड़ा नाम है। अक्सर अपने बयानों से स्वाति मालीवाल सुर्खियों में रहती है।
दरअसल स्वाति मालीवाल को लेकर खबर चल रही है कि उनसे सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की गई है।
स्वाति मालीवाल ने इसके बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है और इस घटना के बाद से भी वो सामने नहीं आई है।
इस बीच स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार (16 मई) को उनके घर पर पहुंची है।
इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है कि दोनो की बातचीत।
13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. हालांकि, जुबिली पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखें क्या है वीडियो में
स्वाति- मैं ऐसा करूंगी। आज मैं सबको बता दूंगी।
सिक्योरिटी- ठीक है आप बता देना। वो आपकी हेडेक है।
स्वाति- मेरी डीसीपी से बात कराइए। अभी के अभी।
सुरक्षाकर्मी- ठीक है, हम करा रहे हैं। अभी ही करा रहे हैं। आप आइए ना।
स्वाति- नहीं एसचओ सिविल लाइन से बात करुंगी पहले।
सुरक्षाकर्मी- नहीं यहां नहीं कर सकते।
स्वाति- हां यहीं होगी। जो कर सकता है करो। मैं तुम्हारी भी नौकरी खाउंगी, अगर मुझे टच किया तो।
सुरक्षाकर्मी- हम आपसे हम्बली रिक्वेस्ट कर हैं।
स्वाति- मैं 112 पर कॉल करूंगी। पुलिस यहां आएगी।
सुरक्षाकर्मी- पुलिस की गाड़ी यहां तक नहीं आएगी।
स्वाति- कुछ नहीं होता। अंदर ही आएगी। पुलिस की गाड़ी यहीं आएगी।
सुरक्षाकर्मी- प्लीज मैम, बात सुन लीजिए मैम। आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
स्वाति- ये गंजा सा***
सुरक्षाकर्मी- प्लीज मैम आप ऐसा न बोलिए।
#WATCH | 13 मई को स्वाति मालीवाल से हुई कथित बदसलूकी का वीडियो आया सामनेhttps://t.co/smwhXURgtc | @romanaisarkhan @deepakrawat45#SwatiMaliwal #DelhiNews pic.twitter.com/k0ziCduH6S
— ABP News (@ABPNews) May 17, 2024
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
