स्पेशल डेस्क
क्राइस्टचर्च। मोहम्मद शमी ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेकर भारतीय उम्मीदों को परवान जरूर चढ़ा दिया लेकिन बल्लेबाजों के खराब खेल से टीम इंडिया एक बार फिर संकट में नजर आ रही है।
क्राइस्टचर्च की हरियाली पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेट कर पहली पारी में सात रन की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
विश्व की नंबर एक टीम भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में छह विकेट मात्र 90 रन पर गंवा कर एक बार फिर बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी पांच और पंत एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने भारत के तीन अहम खिलाडिय़ों का विकेट लेकर भारतीय टीम को गहरा झटका दिया है। भारत को अगर इस मैच में कोई करिश्मा करना है तो उसके बचे हुए बल्लेबाजों को रन बनाना होगा।
पिच अब भी गेंदबाजों के लिए मददगार है। इसके साथ ही केवल दो दिन के खेल में अब तक 26 विकेट गिरे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सबुह बिना कोई विकेट खोए 63 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को केवल 235 रन पर समेटकर मैच में जोरदार वापसी करायी।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
भारत की तरफ से शमी ने 23.1 ओवर में 81 रन देकर चार विकेट, बुमराह ने 22 ओवर में 62 रन पर तीन विकेट, उमेश यादव ने 18 ओवर में 46 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 22 रन पर दो विकेट चटकाये।
जवाब में दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज ने संघर्ष करते नजर आये। बोल्ट ने भारतीय टॉप ऑडर को सस्ते में ढेर कर दिया है। मयंक अग्रवाल तीन, पृथ्वी शॉ 14, कप्तान विराट कोहली 14, अजिंक्या रहाणे नौ, चेतेश्वर पुजारा 24 और नाईट वॉचमैन उमेश यादव एक रन बनाकर पावेलियन लौट गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
