Thursday - 11 January 2024 - 4:12 AM

विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में एक दौर था जब सचिन तेंदुलकर का डंका पूरे विश्व क्रिकेट में बोलता था। उस दौर में सचिन का विकेट ही सबसे अहम माना जाता था। इतना ही नहीं विरोधी टीम सचिन का विकेट लेने के बाद ये समझ लेती थी मैच उसके पाले में आ गया है। सचिन के बाद विराट कोहली की धमक विश्व क्रिकेट में देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े :  क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव

वन डे से लेकर टेस्ट क्रिकेट में विराट का बल्ला रनों की बारिश करता है लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर विराट लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है और एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। पहले टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में 2 रन बनाये दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर ढेर हो गए।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या सचमुच विराट अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनका हाल यही रहा। कप्तान विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन केवल 15 गेंदों पर तीन रन बनाकर पावेलियन लौटे। विराट तीन रन बनाकर पावेलियन लौटे जरूर लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना विकेट गंवाया, बल्कि बिना वजह रिव्यू भी गंवा दिया।

यह भी पढ़े : दूसरे टेस्ट से पहले TEAM INDIA को लगा तगड़ा झटका

उनका रिव्यू लेना एक बचकाना कहा जाएगा क्योंकि टिम साउदी ने आउट स्विंगर के लिए गेंद को ऊपर पिच किया। पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर की तरफ आई।  विराट के बल्ले से चूकी और सीधे पैड पर लग गई।

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

विकेट की सीध में बिना बल्ले से टकराए गेंद का पैड से लगने का मतलब होता है एलबीडब्लयू आउट। विराट के रिव्यू लेना का फैसला बेहद गलत लग रहा था और उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। इसके साथ उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है। रीव्यू में साफ दिखा कि गेंद बिल्कुल मिडिल स्टम्पस के बीचों बीच जा लगी। विराट कोहली इसके बाद वापस लौट गए. लेकिन डीआरएस खराब करके।

सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

  • टिम साउथी – 10 बार
  • जेस्म एंडरसन – 8 बार
  • ग्रेम स्वान – 8 बार
  • मोर्ने मोर्कल – 7 बार
  • एडम जंपा – 7 बार
  • नाथन लियोन – 7 बार
  • रामपाल – 7 बार

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टिम साउथी पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार दसवीं बार अपना शिकार बनाया है। 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com