जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी खुलेआम सड़कों पर हत्याएं कर रहे हैं और पुलिस गुज़र गए सांप की लकीर पीटने में लगी है. रविवार की शाम राजधानी पटना में कबाड़ी दुकानदार पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो सोमवार की सुबह सीवान में गोपालगंज के ईंट भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों ही मामलों में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.
सोमवार की सुबह सीवान में बदमाशों ने ईंट भट्टा व्यवसायी देवेन्द्र सिंह की हत्या कर क़ानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दे डाली. भट्टा मालिक की हत्या की खबर मिलते ही सीवान और गोपालगंज पुलिस मौके पर पहुँच गई. देवेन्द्र सिंह सीवान के चोरवा चैनपुर गाँव के रहने वाले थे. बदमाशों ने सुबह-सुबह उन्हें उनके गाँव में ही मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के अनुसार देवेन्द्र सिंह अपने घर से अपने ईंट भट्टे पर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से बींध दिया. सरेआम हत्या के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गई.न पुलिस ने तत्काल सभी सड़कों को सील करवा दिया ताकि बदमाश भागकर कहीं जा न सकें, बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
रविवार की शाम की बात करें तो पटना सिटी में बाइक सवार बदमाशों ने कबाड़ी दुकानदार गोल्डन कुमार सिंह को गोली मार दी. गोली लगते ही स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि रविवार की शाम गोल्डन अपनी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था, इसी बीच बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. उसे दो गोलियां लगीं. गोली लगते ही गोल्डन सड़क पर गिरकर तड़पने लगा और बदमाश मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : साइबर अपराधियों ने बच्चे के हाथ बेच दिए लाखों के हथियार
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
