जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव अब पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं। दरअसल मुलायम सिंह यादव की सेहत में पहले से अच्छा सुधार है। बता दें कि गुरुवार को मुलायम सिंह के पेट में दर्द और पेशाब संबंधी दिक्कत थी। इसके बाद उनको आनन-फानन में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक मुलायम की हालत में अब काफी सुधार है।
ये भी पढ़े : गहलोत हैं कांग्रेस के असली चाणक्य
ये भी पढ़े : सऊदी अरब की शान को कैसे लगा झटका?
ये भी पढ़े : रिया चक्रवर्ती के हिडेन डेटा से खुलेंगे सुशांत केस के अहम राज
मुलायम सिंह को देखने उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के सदस्य पहुंचे थे। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने सोमवार को मुलायम की तबीयत को लेकर बताया कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़े: IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई पंतजलि
ये भी पढ़े: कोरोना इफेक्ट : चार माह में ही खर्च हो गया साल भर का 45 फीसदी बजट
ये भी पढ़े: तो क्या तिब्बत में चीन भारत के लिए बना रहा है वाटर बम?
उन्हें दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसी बीच अस्पताल से मुलायम सिंह की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वे स्वस्थ्य नजर आ रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
