जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आज उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. छुट्टी के बाद अगले 15 दिन तक वह अपने दिल्ली स्थित आवास में आराम करेंगे.
मुलायम सिंह यादव को कोरोना से संक्रमित होने के बाद 14 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव में कोरोना के लक्षण स्पष्ट नहीं थे लेकिन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फ़ौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

80 वर्षीय मुलायम सिंह यादव मौजूदा समय में मैनपुरी से सांसद हैं. उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार केन्द्र में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की सेहत पिछले कई साल से साथ नहीं दे रही है.
समाजवादी पार्टी का गठन करने के बावजूद दूसरे राजनीतिक दलों में उनका बहुत सम्मान है. चुनावी सभाओं में भी बड़े नेता उन पर वार करने से बचते हैं. सरकार भी उनकी राय को अनदेखा नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार में तेजस्वी का ‘आरक्षण’ कार्ड
यह भी पढ़ें : चुनावी मैदान में हिट तेजस्वी बदल पायेंगे विधानसभा सीटों के आंकड़े
यह भी पढ़ें : डीएनए खराब होने से गरीबों को रोजगार मिल जाता है क्या ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
अपनी बीमारी की वजह से मुलायम सिंह यादव राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह का नाम सबसे ऊपर है लेकिन उनकी सेहत को देखते हुए नहीं लगता कि वह कहीं प्रचार करने जा पायेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
