जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार (12 दिसंबर, 2025) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, ये खुद नीतीश कुमार भी नहीं जानते।”

सहनी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की कोशिशें जारी हैं। बिना सीधे नाम लिए उन्होंने कहा, “ऑपरेशन चल रहा है कि जल्द से जल्द नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाना है।”
पत्रकारों द्वारा जेडीयू के दावे—कि 17-18 विधायक उनके संपर्क में हैं—पर प्रतिक्रिया देते हुए सहनी ने कहा कि बिहार की राजनीति में कौन किसके संपर्क में है, यह किसी से छिपा नहीं है।
तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर भी बोले सहनी
तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर उठाए गए सवालों पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सबको बोलने की आजादी है। उन्होंने कहा:“पार्टी में हर तरह के लोग होते हैं और सबकी निजी जिंदगी होती है। यह उनकी निजी यात्रा है।”
चुनाव परिणामों पर बात करते हुए VIP प्रमुख ने कहा कि वे अभी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं और हालिया चुनावी हार के बाद पार्टी रणनीति पर विचार कर रही है।
नहीं सुधरी व्यवस्था तो सड़क पर उतरने की चेतावनी
मुकेश सहनी ने कहा कि VIP ने सरकार को तीन महीने का समय दिया है।उन्होंने कहा:“हम देखेंगे कि जो वादे किए गए थे, वे पूरे किए जाते हैं या नहीं। 10 हजार के बाद 2 लाख का वादा किया गया था, वह दिया जा रहा है या नहीं। अगर नहीं दिया तो हम सड़क पर उतरेंगे—और पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।”
“देश में लोकतंत्र खतरे में”—VIP प्रमुख का आरोप
सहनी ने चुनाव प्रणाली और लोकतंत्र की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि:
-
बिहार में NDA को जनादेश नहीं मिला,
-
वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुईं,
-
कई वोटरों के नाम काटे गए,
-
चुनाव आयोग अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहा।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने “वोटर अधिकार यात्रा” निकाली है और आने वाले समय में दिल्ली में शासन परिवर्तन होने पर देश की दिशा भी बदलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
