Sunday - 7 January 2024 - 7:52 AM

इस PHOTOS को देखकर मन भी विचलित हो जाएगा ! एक बुजुर्ग की लाचारी …

जुबिली स्पेशल डेस्क

भोपाल। भूख और लाचारी के आगे एक इंसान इतना टूट जाता है उससे कुछ नहीं पता कि वो क्या कर रहा है। भूख के आगे एक इंसान इतना बेबस हो गया कि गंदगी और सड़ांध से बजबजाते कचरे के ढेर में खाना खोजने पर मजबूर हुआ।

इतना ही नहीं इंसान के साथ-साथ एक कुत्ता भी खाने की तलाश में यहां पर पहुंचा। दरअसल एक बुजुर्ग और एक कुत्ता भूख से इतने बेचैन हुए कि वो गंदगी और सड़ांध से बजबजाते कचरे में खाने को तलाश करने पर मजबूर हुए।

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है और भूख से तड़पने की ये तस्वीर कई तरह का सवाल भी खड़ा करती नजर आ रही है। मामला मध्य प्रदेश के बैतूल शहर का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है इस वीडियो को तब बनाया गया जब एक समाजसेवी किसान की नजर इस बुजुर्ग पर पड़ी जो बैतूल की मुलताई तहसील की कन्या शाला के सामने कचरे में खाने की खोज करते नजर आये।

जानकारी के मुताबिक कई दिन से भूखा एक बुजुर्ग सडक़ किनारे फेंका हुआ सड़ा-गला खाना खा रहा था। समाजसेवी किसान राजेंद्र भार्गव इस नजारे को देखकर एकदम स्तब्ध रह गए।

यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…

यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

ऐसे में उन्होंने बगैर देर किये उन्होंने उस बुजुर्ग व्यक्ति को कचरे में फेंका हुआ खाना खाने से रोका और अपने पास बुलाया। हालांकि वो बुर्जुग हिन्दी नहीं जानता था और तमिलनाडु का रहने वाला है।

इसके बाद किसान ने उसे अपने साथ एक होटल लेकर गए और उसे भरपेट खाना खिलाया और कुछ आर्थिक मदद भी की। बातों-बातों पता चला कि वो चेन्नई वापस लौटना चाहता है। हाालंकि वो कौन है कहा से आया इसकी अब तक पता नहीं चल सका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com