जुबिली न्यूज डेस्क
साल 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद तमाम फिल्मों की घोषणा हुई, लेकिन कोविड-19 के कारण ज्यादातर प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ पाए। पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई इस एयर स्ट्राइक से प्रेरित फिल्म ‘फाइटर’ उस घटना के पांच साल बाद साल 2024 में रिलीज हुई है।

‘फाइटर’ को भारत की पहली एरियल एक्शन यानी कि हवा में एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि इससे पहले बीते साल आई कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ में भी भारतीय एयरफोर्स के कुछ इसी तरह के मिशन को दिखाया गया था। वैसे सिनेमा के पर्दे पर एयरफोर्स के कारनामों को दिखाने का सिलसिला जारी रहेगा। अगले महीने रिलीज होने वाली तेलुगू हीरो वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलंटाइन’ और दशहरे पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी इंडियन एयरफोर्स के एक्शन मिशन पर आधारित बताई जा रही हैं।
‘फाइटर’ मूवी रिव्यू
बीते साल सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ और उससे पहले ‘वॉर’ बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने एयरफोर्स की थीम पर अच्छी फिल्म बनाई है। फिल्म की शुरुआत धीमी होती है। किरदारों का परिचय कराने में डायरेक्टर खासा वक्त लेते हैं। लेकिन इंटरवल से पहले ही फिल्म स्पीड पकड़ लेती है। सेकंड हाफ में कहानी रोमांच के चरम पर पहुंच जाती है। फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त है। खासकर फिल्म में कई बार फाइटर प्लेन की फाइट के जबरदस्त एक्शन सीन आपको रोमांचित कर देते हैं।
फिल्म की कहानी अच्छी है और सिद्धार्थ ने उसे खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। जबकि फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छे बन पड़े हैं। हालांकि कहीं-कहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले जरूर कमजोर पड़ जाता है। फिल्म का संगीत भी कुछ खास नहीं है। कुछ गाने फिल्म की रफ्तार को धीमा करते हैं। एडिटिंग टेबल पर फिल्म की लंबाई को 15 मिनट कम किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें-28 किलो गांजे के साथ तीन महिला गिरफ्तार, अखिलेश यादव बोले- ‘ये बेहद घातक’
एक्टिंग की बात करें तो ऋतिक रोशन फाइटर पायलट के रोल में जमे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण ‘पठान’ के बाद फिर से बेहतरीन अंदाज में दिखीं। अनिल कपूर ने फिल्म में अच्छा काम किया है। जबकि विलेन के रोल में ऋषभ साहनी भी जमे हैं। हालांकि उन्हें स्क्रीनस्पेस उम्मीद से कम मिला है। करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय समेत बाकी कलाकारों ने भी ठीकठाक काम किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
