जुबिली न्यूज डेस्क
बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान मोचा गुरुवार को चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इसके कारण अंडमान द्वीप समूह सहित देश के कई अलग-अलग तटीय राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ में बदल गया है.

मिली जानकारी के मुताबिकआज आधी रात मोचा एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. वहीं बांग्लादेश और म्यांमार में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आईएमडी ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों पर भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
13 मई को कमजोर पड़ सकता है मोचा चक्रवात
आईएमडी ने बताया कि 11 मई को यानी कि आज चक्रवात मोचा के भयंकर तूफान में बदलने के बाद 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद 13 मई को मोचा के कमजोर पड़ने की संभावना है और 14 मई को मोचा बांग्लादेश स्थित कॉक्स बाजार और म्यांमार स्थित क्यौकप्यू तट को 100 किलोमीट प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से पार करेगा.अंडमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई है.
मछुआरों को जारी की गई चेतावनी
इसके बाद इसके धीरे-धीरे 13 मई तक कमजोर होने की संभावना है. इस बीच, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने के मद्देनजर चेतावनी और सार्वजनिक परामर्श जारी किये हैं. अंडमान निकोबार के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को 13 मई तक समुद्री क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.
ये भी पढे-यूपी में नगर निकाय चुनाव, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
24 घंटे चल रही है निगरानी
यात्रियों और जलपोतों की सुरक्षा के मद्देनजर पोर्ट ब्लेयर में जहाजरानी सेवा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि मौसम के हालात को देखते हुए पोर्ट ब्लेयर में हार्बर-फेरी सेवाओं को संक्षिप्त नोटिस पर निलंबित किया जा सकता है.आपातकालीन परिचालन केंद्र अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ें-मेरठ और अयोध्या में कुछ जगहों पर EVM खराब, जानिए हालात
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
