जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना काल में मजदूरों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली केंद्र सरकार की प्रमुख रोजगार योजना मनरेगा के फंड में कमी हो गई है।
चालू वित्तीय वर्ष में पांच महीने से अधिक का समय बचे होने के बावजूद करीब 21 राज्यों के पास मनरेगा का फंड ख़त्म हो गया है। फंड खत्म होने से अब उन लाखों-करोड़ों मजदूरों की समस्या बढऩे वाली है, जिन्हें इससे रोजगार मिलता है।

मनरेगा में फंड की कमी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा है कि त्योहार के मौसम में लोगों से बेगार कराया जा रहा है।
बल्लभ ने मनरेगा में फंड की कमी से जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा कि शुभ प्रभात, 2021-22 वित्तीय वर्ष में 21 राज्यों ने मनरेगा के तहत आवंटित की गई राशि पूरी खर्च कर ली है। यह करोड़ों मनरेगा श्रमिकों के लिए बेगार है और वह भी त्योहार के मौसम के दौरान।
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा का बजट 73,000 करोड़ पर निर्धारित किया गया था। केंद्र सरकार ने बजट का आवंटन करते हुए तर्क दिया था कि देश में तालाबंदी लगभग खत्म हो चुका है। इसलिए अगर बीच में ही आवंटित बजट पूरी तरह से खर्च हो जाता है तो अनुपूरक बजटीय आवंटन उपलब्ध किया जाएगा।
बीते 29 अक्टूबर तक मनरेगा का पूरा खर्च 79,810 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें बचे हुए वेतन का भुगतान भी शामिल है।
इतना ही नहीं 21 राज्यों के मनरेगा फंड में मौजूद राशि नकारात्मक हो गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की स्थिति सबसे खराब है।
यह भी पढ़ें : चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मनरेगा पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 30 अक्टूबर तक 71,520.69 करोड़ रुपये की उपलब्धता के मुकाबले 70,135.57 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
हालांकि चालू वित्त वर्ष के दौरान 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान, सामग्री और प्रशासनिक खर्च के कारण 10,087.06 करोड़ रुपये अधिक बकाया है, जिससे मनरेगा फंड में कुल 8,701.94 करोड़ रुपए की कमी हुई है।
यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप
मालूम हो कि मनरेगा योजना के तहत हर परिवार को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है. ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें। पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 11 करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया था। इस साल भी करीब 8.57 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत रोजगार दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
