स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह अब भी मजदूर पलायन करने पर मजबूर है। सरकार के कहने के बावजूद ये मजदूर पैदल चल रहे हैं और ट्रक पर सवार होकर अपने घर पहुंचने के लिए बेचैन है लेकिन इस दौरान कई मजदूर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
इसी तरह की एक और दर्दनाक तस्वीर यूपी के महोबा से देखने को मिली जब प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक अचानक से पलट गया और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद जो तस्वीर सामने आ रही है उसे देखकर हर कोई सहम गया है।
दरअसल इस हादसे में एक बच्चा रोता और बिलखता हुआ नजर आ रहा है। हादसे में इस बच्चे के मां की मौत हो गई और इसे किसी ने अपनी गोद में उठा लिया लेकिन बच्चा अपनी मां को न पाकर खूब रो रहा है।
यह भी पढ़ें : अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान
यह भी पढ़ें : करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये
यह भी पढ़ें : ‘अमेरिका के लिए कोविड-19 के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि कर पाना फख्र की बात’

बच्चे की रोने की आवाज से एक अनजान शख्स भी परेशान है और बार-बार कह रहा है कि इसको यहीं कहीं एडजस्ट करवा दूं? प्रशासनिक अधिकारियों को, हम भला इसे कहां तक लेकर जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस बच्चे के पिता यूपी के झांसी में है लेकिन प्रवासी मजदूर दिल्ली से पैदल यहां पर पहुंचे थे और इसके बाद एक ट्रक पर सवार होकर घर लौटने की तैयारी में थे लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
बता दें कि बीती रात झांसी-मीरजापुर हाइवे पर इस ट्रक का टायर फट गया और ट्रक सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोगों को गम्भीर चोटे आई है।
बताया जा रहा है कि तीन महिलाओं में से एक का नवजात बच्चा हादसे में बच गया है लेकिन अपनी मां को पास न देखकर बच्चा बहुत रो रहा है। बच्चे को रोता देख एक शख्स ने इसे अपनी गोद में लेकर उसे चुप कराने की कोशिश की है। इस दौरान उसने उस बच्चे को दूध भी पिलाया है लेकिन बच्चा अब भी अपनी मां के न होने से दुखी है।
यह भी पढ़ें : करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये
यह भी पढ़ें : लिपुलेख विवाद पर चीन ने क्या कहा?
कुल मिलाकर लॉकडाउन की वजह से मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं। आलम तो यह है कि रविवार को 18 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। सरकार अब भी इन मजदूरों की मदद नहीं कर पा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
