जुबिली न्यूज डेस्क
बांग्लादेश इस समय गंभीर राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक माहौल से गुजर रहा है। कई शहरों में तनाव बना हुआ है। हाल ही में कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मायावती ने एक्स पर जताई चिंता
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहरी चिंता जाहिर की।
उन्होंने लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू अल्पसंख्यकों के जान, माल और मजहब को निशाना बनाया जा रहा है, उससे न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी चिंता का माहौल है। उन्होंने हाल ही में वहां एक दलित युवक की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर पूरे भारत में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है।
केंद्र सरकार से अधिक सक्रिय भूमिका की मांग
मायावती ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर हर स्तर पर और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यही समय की मांग है और देश को सरकार से ठोस कदमों की उम्मीद है।
भारत में भी दलितों की स्थिति पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत में भी दलितों और आदिवासियों पर सदियों से जातिवादी द्वेष, जुल्म-ज्यादती और शोषण जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन वर्गों की सुरक्षा के लिए बने कानूनों को निष्क्रिय बना दिया गया है।
हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार कम गंभीर नहीं हैं, बल्कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक स्थिति है।
ये भी पढ़ें-क्रिसमस पर पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा
भारत विरोधी घटनाओं पर जताई नाराजगी
मायावती ने कहा कि पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भारत में लोगों की चिंताएं लगातार बनी रहती हैं और सरकार भी अपनी भूमिका निभाने का प्रयास करती है। लेकिन हाल के दिनों में बांग्लादेश में जिस तरह से भारत विरोधी और हिंदू विरोधी घटनाएं सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए केंद्र सरकार को और अधिक प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में सख्त और निर्णायक कदम उठाती है तो जनता का पूरा समर्थन सरकार के साथ होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
