Tuesday - 23 January 2024 - 11:52 PM

लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर गईं नौकरियां, बेरोजगारी 43 महीने की ऊंचाई पर

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कहर साबित हो रहा है। लॉकडाउन के बाद अब तक देश में बेरोजगारी बढ़कर 23 फीसदी, जबकि शहरों में बेरोजगारी 31 फीसदी पहुंच गई है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। मार्च में पूरे महीने की बात की जाए तो बेरोजगारी दर पिछले 43 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े: कोरोना के चलते अधर में लटके द्रोणाचार्य

ये भी पढ़े:  ये हैं वजहें जिसके कारण बढ़ सकता है लाकडाउन

सीएमआईई के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में देश में रोजगार की हालत काफी खराब होनी शुरू हुई और महीने के अंत में स्थिति काफी बिगड़ गई। सीएमआईई एक निजी थिंक टैंक है। CMIE के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह में भी रोजगार की हालत काफी दयनीय रही।

CMIE के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कुल बेरोजगारी की दर बढ़कर 23.4 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि शहरी बेरोजगारी की दर बढ़कर 30.9 फीसदी तक पहुंची।

रिपोर्ट के अनुसार मार्च में पूरे महीने की बात की जाए तो बेरोजगारी दर 8.7 फीसदी रही। पिछले 43 महीने की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मार्च के अंतिम सप्ताह में बेरोजगारी दर बढ़कर 23.8 फीसदी तक पहुंच गई। पहले अगस्त 2016 में बेरोजगारी की दर 9.59 फीसदी थी।

ये भी पढ़े: तो क्या कोरोना का खतरा चार गुना बढ़ गया..!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com