जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मेरठ से चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं. पुलिस ने उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे हमलावरों ने रिवाल्वर खरीदा था. पुलिस को हमलावरों के मोबाइल में कुछ व्हाट्सएप चैट और काल रिकार्डिंग भी मिली है.
उल्लेखनीय है कि तीन फरवरी को छिजारसी टोल पर सिर्फ छह फिट की दूरी से ओवैसी की गाड़ियों पर गोलियां बरसाए जाने की घटना के बाद सियासी गलियारों में हड़कम्प मच गया था. घटना के दूसरे ही दिन गृह मंत्रालय ने ओवैसी को जेड सुरक्षा देने का एलान किया था लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था.

इस घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो हमलावरों सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट से मिली रिमांड पर उन दोनों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को दो मोबाइल फोन बरामद हुए. इन मोबाइल फोन के ज़रिये पुलिस को काफी चीज़ें स्पष्ट हो गईं. इन्हीं दोनों से पूछताछ में हमले के लिए रिवाल्वर देने वाले की भी पहचान हुई. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हो गया लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					