जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार चल रही है लेकिन इस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दअरसल महाविकास अघाड़ी में दरार भी देखी जा सकती है।
कांंग्रेस और शिवसेना की तकरार भी खूब देखने को मिल रही है। अभी हाल में महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य स्थानीय नेताओं ने अकेले चुनाव लडऩे का बड़ा बयान दिया था।
अब इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इशारों-इशारों में पलटवार किया है। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर तंज भरे अंदाज में कहा कि जो लोगों की समस्याओं का समाधान किए बिना अकेले चुनाव लडऩे की बात करेगा, उन्हें लोग जूते से पीटेंगे।
उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि अगर हम लोगों की समस्याओं के समाधान की पेशकश नहीं करते हैं और केवल राजनीति में अकेले लडऩे की बात करते हैं, तो लोग हमें जूते से पीटेंगे। वे हमारी अकेले चुनाव लडऩे की पार्टी केंद्रित महत्वाकांक्षी बात नहीं सुनेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई पार्टी यह कहना चाहती है कि वह दूसरों से हाथ मिलाए बिना चुनाव लड़ना चाहती है, तो उसे लोगों को आत्मविश्वास और साहस देना चाहिए। अन्यथा लोग पूछेंगे कि पार्टी के पास उन्हें आजीविका, नौकरी देने की क्या योजना है।

यह भी पढ़ें : ‘वसुंधरा ही BJP और BJP ही वसुंधरा हैं’
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जितनी मेहनत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को करनी पड़ी थी, उससे ज्यादा मेहनत अब उन्हें सरकार चलाने के लिए करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की मार्किंग स्कीम, जानें कैसे बनेगा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख
शिवसेना से इतर विचारधारा की कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार तो बना लिया है लेकिन अब इन तीनों के बीच का वैचारिक मतभेद सामने आने लगा है। आलम तो यह है कि अक्सर किसी न किसी मुद्दों को लेकर तीनों दलों में मतभेद देखने को मिलता रहता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
