Wednesday - 10 January 2024 - 7:14 AM

ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैक फंगस का कहर जारी है। ब्लैक फंगस के चलते मुंबई में तीन बच्चों की आंख निकालनी पड़ी है।

जानकारी के अनुसार तीनों ही बच्चे कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके थे, लेकिन बाद में ब्लैक फंगस का शिकार हो गए।

मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में ये मामले आए हैं। जो बच्चे ब्लैक फंगस का शिकार हुए हैं उनकी उम्र 4, 6 और 14 साल है।

यह भी पढ़ें : 10वीं-11वीं के नंबरों से तय होगा CBSC 12वीं का रिजल्ट, 31 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे

यह भी पढ़ें :  रोनाल्डो की राह पर चला ये फुटबॉलर, हटाई बीयर की बॉटल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  राजस्थान : अब बीजेपी में वसुंधरा को लेकर शुरू हुई तकरार

डॉक्टर्स के अनुसार, 4 और 6 साल के बच्चों में डायबिटीज के लक्षण नहीं हैं, लेकिन 14 साल वाले बच्चे में हैं। इसके अलावा एक 16 साल का लड़की भी कोरोना से रिकवर होने के बाद डायबिटीज का शिकार हो गई। इस लड़की के पेट में ब्लैक फंगस पाया गया था।

अस्पताल की डॉक्टर जेसल सेठ ने बताया, इस साल उनके पास ब्लैक फंगस के 2 केस आए, दोनों ही बच्चे नाबालिग थे। 14 साल की बच्ची जो कि डायबिटीज का शिकार थी, उसकी हालत ठीक नहीं थी। अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के भीतर ही लड़की के अंदर ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने लगे।

यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग

यह भी पढ़ें :  IMA ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में कितने डॉक्टरों की गई जान

डॉक्टर के अनुसार लड़की की आंख को हटाना पड़ा, उसके बाद करीब 6 हफ्ते तक उसकी देखभाल की गई। गनीमत रही कि इन्फेक्शन उसके दिमाग तक नहीं पहुंचा, लेकिन उसे अपनी आंख गंवानी पड़ी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com