जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश सरकार अपने सूबे की पुलिस के परिवारों को सुविधायुक्त जीवन देने की पहल कर रही है. सरकार ने क़ानून व्यवस्था का ज़िम्मा संभालने वाली पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए लग्ज़री फ़्लैट बनवाने का फैसला किया है. इस योजना पर बड़ी तेज़ी से काम चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस दीवाली में पुलिसकर्मियों के परिवारों को इन शानदार फ़्लैट का तोहफा मिल जाएगा.
मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे इन लग्ज़री फ्लैट्स में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी. ऊपरी मंजिल पर रहने वालों के लिए लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी. इन फ्लैट्स के रखरखाव का इंतजाम भी किया जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छह सौ फ्लैट्स तैयार किये जा रहे हैं. काम अब अंतिम दौर में है. इसमें रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चो के लिए खेल का मैदान भी होगा और शानदार लाइब्रेरी भी होगी. वाहन पार्किंग का भी बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.

जानकारों का कहना है कि भोपाल की प्राइम लोकेशन पर बनाए जा रहे इन फ्लैट्स में ओपेन स्पेस भी काफी दिया गया है. फ़्लैट में दो बड़े कमरे, एक हाल, किचेन और बाथरूम के साथ दो बालकनी बनाई गई हैं. इन फ्लैट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कहीं भी रहा जाए लेकिन वहां हवा और रौशनी की कमी न हो. इन फ्लैट्स में आग लगने की दशा में फायर सिस्टम को भी लगाया गया है ताकि किसी भी अनहोनी को फ़ौरन रोका जा सके.
यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मिले बमों के साथ यूपी के सीएम को धमकी का मतलब तलाश रही है पुलिस
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के होमगार्ड और SDRF जवान भी पाएंगे पुलिस को मिलने वाली यह सुविधा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					