लखनऊ। आर्यवीर व प्रीशा श्रीवास्तव ने प्रगतिशील भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित लखनऊ स्कूल गेम्स-2025 में बैडमिंटन में सफलता हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के पहले स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
चौक स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन की स्पर्धा में अंडर-14 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करत हुए मिलेनियम स्कूल के आर्यवीर ने पहला स्थान हासिल किया जिन्होंने एलपीएस ए ब्लाक राजाजीपुरम के रौनक प्रताप को हराया जबकि एलपीएस ए ब्लाक राजाजीपुरम के ही आयुष तीसरे स्थान पर रहे।

दूसरी ओर बैडमिंटन अंडर-14 बालिका में स्टडी हाल गोमतीनगर की प्रीशा श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में स्टडी हाल की ही रिधिमा सिंह ने दूसरा व नम्या श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालक खो-खो के पहले सेमीफाइनल में एलपीएस सेक्टर डी ने नौ अंकों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के खिलाफ 1 अंक से जीत हासिल की।

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को मजबूत करने की दिशा में शुरू किया गया एक बड़े अभियान के तौर पर शुरू किए गए इन गेम्स का उद्घाटन चौक स्टेडियम पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख अखिलेश जी के करकमलों द्वारा किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति अध्यक्ष व संयोजक अनुज कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण, राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी अमरजीत सिंह, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनीत बिसारिया व अन्य मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
