जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही उन्हें मनचाहे स्कूल में तैनाती का अवसर मिल सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षामित्रों की वर्षों पुरानी मांग पर काम
राज्य में लंबे समय से शिक्षामित्र अपनी पसंद के विद्यालय में तैनाती की मांग कर रहे थे। अब सरकार इस मांग को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पारदर्शी और नियमबद्ध प्रक्रिया के तहत तैनाती का खाका तैयार किया जा रहा है।
मंत्री संदीप सिंह के निर्देश
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षामित्रों की तैनाती प्रक्रिया को सरल, निष्पक्ष और समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल शिक्षामित्रों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था भी मजबूत होगी।
जल्द जारी हो सकते हैं दिशा-निर्देश
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में गाइडलाइन और आवेदन प्रक्रिया जारी किए जाने की संभावना है। इसमें सेवा अवधि, स्थानांतरण प्राथमिकता और रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Venezuela Crisis पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, बोले– भारत की सबसे बड़ी चिंता वेनेजुएला…
शिक्षामित्रों में खुशी
सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर के शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि मनचाही तैनाती मिलने से उनकी कार्यक्षमता और बच्चों की पढ़ाई दोनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
