Wednesday - 10 January 2024 - 8:07 PM

… तो फिर UP में बड़ा धमाका करना चाहते थे आतंकी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर अलकायदा के दो आतंकी पकड़े गए है। एटीएस ने सर्च ऑपरेशन में इन दोनों को गिरफ्तार किया है।

यूपी में फिदायीन हमला करने वाले थे अंसार गजवातुल हिंद के आतंकवादी, पाकिस्तान में हैं हैंडलर उमर हलमंडी: ADG प्रशांत

जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी 15 अगस्त से यूपी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिशों में यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया।

संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं। ये दोनों पाकिस्तान से हैंडल हो रहे थे।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, ”उमर हलमंडी नामक हैंडलर को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए थे।

उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियां चलाता है। उमर हलमंडी द्वारा भारत में आतंकियों की भर्ती करने और उन्हें रेडिक्लाइज करने का काम किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Copa America 2021 Final : अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैम्पियन

यह भी पढ़ें : BJP और शिवसेना की ‘दोस्ती’ पर उद्धव ठाकरे का दिलचस्प बयान 

यह भी पढ़ें : तनीषा ने चार साल पहले फ्रीज कराए एग्स, जानिए मदरहुड पर क्या है राय

उसने कुछ जिहादी प्रवृत्ति के लोगों को लखनऊ में चिन्हित और नियुक्त करके अल-कायदा के मॉड्यूल को खड़ा किया. प्रमुख सदस्यों में मिन्हाज, मसीरुद्दीन व शकील का नाम सामने आया है।

इससे पूर्व एटीएस ने बताया है कि पकड़े गए आतंकियों से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है। दोनों यहां पर किसी संदिग्ध आतंकी घटना को अंजान देने की फिराक में थे।

आतंकी होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे इलाके फौरन खाली कराया गया है। इस वजह से पूरा इलाका छावनी में बदल गया।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price का क्या है ताजा भाव

यह भी पढ़ें : CM योगी थोड़ी देर में जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, जानें इसके बारे में सबकुछ

एटीएस को जानकारी मिली कि काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में आतंकी। इसके बाद आनन-फानन में एटीएस और पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें :  झटका: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

यह भी पढ़ें :   दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव से लड़ने का क्या है ‘कलरफुल’ एक्शन प्लान? 

सर्च ऑपरेशन में टीम ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आंतकवादियों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद होने की बात कही जा रही है।

हालांकि फौरन इसे निष्क्रिय करने के लिये बम डिस्पोजल स्कावाड बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी यूपी में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पर पहुंचे थे। आतंकवादियों से पूछताछ के बाद सारी राजों से पर्दा उठ सकेंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com