
न्यूज डेस्क
दिल्ली में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हावी है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। वहीं बीते 25 सालों में दिल्ली चुनावों में यह प्रत्याशियों की सबसे कम संख्या है।
गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। दिल्ली चुनाव में अब कुल 668 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्याशियों का यह आंकड़ा बीते 25 सालों में सबसे कम है। इससे पहले 1993 के दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कुल 1316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इसके बाद से चुनाव दर चुनाव प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है।
दिल्ली चुनाव कार्यालय को नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी तक कुल 1029 उम्मीदवारों के 1528 नामांकन पत्र हासिल हुए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद यह संख्या घटकर 698 तक पहुंच गई।
वहीं 24 जनवरी को नामांकन वापस लेने के दौरान 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब चुनाव मैदान में कुल 668 उम्मीदवार बचे हैं। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो आप, कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से कुल 24 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
महिलाओं को टिकट देने के मामले में कांग्रेस सबसे आगे है तो बीजेपी सबसे पीछे। कांग्रेस ने जहां 11 महिलाओं को टिकट दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने 8 और बीजेपी ने 5 महिला उम्मीदवारो को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें :नीतीश के बिहार में बुर्का पर बैन क्यों
यह भी पढ़ें :आधार को वोटर आइडी से जोड़ने के लिए बनेगा कानून
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
