जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रात का एक बज रहा था और प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा लेकिन इसके बाद जो हुआ है वो आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। प्रेमी मौका पाकर प्रेमिका के कमरे में जा पहुंचा। यहां तक तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसकी खबर प्रेमिका के घर वालों की लग गई और फिर लड़की के पिता ने उसे इतना पीटा की उसकी जान चली गई। पूरा मामला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना सोमवार रात की है।
जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक को प्रेमिका परिजनों ने बेरहमी से पीटा है। प्रेमी की हालत इतनी खराब हो गई उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरापुर गांव में रहने वाला 22 वर्षीय अनिरुद्ध का आलापुर मजरे क्रिया गांव में रहने वाले वीर सिंह की पुत्री से पिछले चार माह से प्रेम प्रसंग चल रह था।

यह भी पढ़ें : ATM का करते है प्रयोग तो पढ़ ले ये काम की खबर
यह भी पढ़ें : विकास दुबे कांड : SC ने UP सरकार को दी हिदायत- ऐसी घटना दोबारा ना हो
इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक थरियांव महामाया प्रसाद सिंह ने बताया सोमवार की रात को अनिरुद्ध प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। प्रेमी-युगल एक साथ कमरे में थे और इसकी खबर बेटी के पिता को लगी तो उसने गुस्से में आकर वीर सिंह ने अनिरुद्ध की जमकर पिटाई कर दी। चोट इतनी गम्भीर लगी उससे उसकी मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: पिता की हत्या के बाद फूट-फूटकर रोया आर्मी जवान, वीडियो देख आँखें हो जाएंगी नम
ये भी पढ़े: अमेरिका ने बंद किया चीन का महावाणिज्य दूतावास, चीन ने किया बदले का एलान
इस पूरी घटना की जानकारी युवक के परिवार को हुई तो फौरन वीर सिंह के घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी और परिजन ने घायल अवस्था में अनिरुद्ध को लेकर उसे थाने पहुंचाया गया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए पुलिस उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े: ATM का करते है प्रयोग तो पढ़ ले ये काम की खबर
ये भी पढ़े: सरकार बकरीद को लेकर सख्त लेकिन राम मंदिर पर…
प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार से मिली तहरीर के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी तरह का तनाव न हो।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
