स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बल्लेबाजी करते नजर आयेगे। दरअसल सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर और नंबर एक महिला गेंदबाज एलिस पेरी
के कहने पर बल्लेबाजी करने को तैयार हो गए है।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

एलिस पेरी ने सोशल मीडिया पर सचिन से उनकी गेंदबाजी का सामना करने की चुनौती दी थी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने खेलने के लिए हामी भर दी है। पेरी ने लिखा, सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
इस पर तेंदुलकर ने तुरंत जवाब में कहा, हां मैं यह बिल्कुल करंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा। मुझे उम्मीद है हम इस नेक काम से बुशफायर पीडय़िों के लिए काफी पैसे जुटाएंगे और तुम मुझे आउट भी कर सको।
https://twitter.com/AusWomenCricket/status/1226023352227094528
गौरतलब हो कि बुशफायर क्रिकेट मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस मैच से जो भी पैसा आयेगा, उसे ऑस्ट्रेलियन रैड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ और रिकवरी फंड में भेजा जाएगा।
इतना ही नहीं इसके आलावा एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच पोंटिंग इलेवन बनाम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
