Sunday - 17 August 2025 - 6:40 PM

बिहार में लालू-राहुल-तेजस्वी का बड़ा हमला: “BJP वोट चोर, लोकतंत्र बचाइए”

जुबिली स्पेशल डेस्क

सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा, “चोरों को हटाइए, BJP को भगाइए और हमारी पार्टी को जिताइए। किसी भी कीमत पर वोट चोरी करने वाली बीजेपी को रोकना है।

लालू ने मंच से अपना मशहूर गीत भी गुनगुनाया – “लागल-लागल झुलनिया में धक्का… बलम लेके चलो कलकत्ता” और समझाया कि इसका मतलब है, “विरोधी को ऐसा धक्का देंगे कि वो बहुत दूर चला जाएगा।”

राहुल गांधी ने भी मंच से तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में जादू से 1 करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए, और सारे वोट बीजेपी को मिले। कर्नाटक में भी यही खेल हुआ। अब बिहार में वोट चोरी की तैयारी हो रही है। हमने CCTV और वीडियोग्राफी मांगी, लेकिन चुनाव आयोग ने साफ मना कर दिया। वोटरों को काटकर चुनाव चोरी किया जा रहा है।” राहुल ने साफ कहा कि “चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है और हम इसे पूरे देश के सामने ला चुके हैं।”

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी आज मोदी सरकार की नाक में दम कर रहे हैं। बिहारियों को चूना लगाया जा रहा है, और हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

क्या है वोटर अधिकार यात्रा?

राहुल गांधी की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ निकाली गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR के नाम पर वोटरों को काटा जा रहा है और बीजेपी चुनावी धांधली की तैयारी कर रही है।

यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 16 दिन तक चलेगी, जिसमें लगभग 1300 किमी की दूरी तय की जाएगी और 20 से अधिक जिलों में विपक्षी नेता जनता से सीधा संवाद करेंगे। राहुल गांधी ने इसे “लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई” बताते हुए जनता से अपील की कि इस आंदोलन का हिस्सा बनें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com