- महाराष्ट्र में अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं
- 5,100 पुलिसकर्मी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो कोरोना वायरस की महामारी भारत के ज्यादातर राज्यों में अपना पाव पसार चुकी है, पर कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा हालत खराब महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में आंकड़े हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी चपेट से कोई नहीं बच पा रहा है। आम आदमी से लेकर खास आदमी, कोई कोरोना से नहीं बच पा रहा है।
वहीं कोरोना वायरस की लड़ाई में फ्रंट पर काम करने वाली पुलिस की बात करें करें तो मार्च से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 82 कर्मचारी कोविड-19 महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठï अधिकारी ने दी।
ये भी पढ़े: गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?
ये भी पढ़े: आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?
ये भी पढ़े: बीजेपी में नहीं जा रहा हूं, अभी भी कांग्रेसी हूं’

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 5,100 पुलिसकर्मी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राज्य में मुंबई पुलिस के सर्वाधिक तीन अधिकारियों सहित 48 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि मार्च में तालाबंदी लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले की 313 घटनाएं और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 54 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन हमलों के संबंध में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा करना) के तहत 177,491 मामले दर्ज करके 30,452 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 91,805 वाहनों को जब्त किया गया है। तालाबंदी के दौरान विभिन्न अपराधों में 13.40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
ये भी पढ़े: इन दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक
ये भी पढ़े: खाकी का ये चेहरा आपको भी डरा सकता है…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
